प्राचीन साबर मंत्र
मैं प्राचीन साबर मंत्र पेज से सभी साधकों से कर बद्ध निवेदन कर रहा हूँ कि विश्व व्यापी महामारी से विश्व को बचाने के लिए मां भगवती से प्रार्थना करें।इसके लिए रात सोने के पूर्व ओम ह्रीं सर्वा बाधा प्रशमनं.....वैरि विनाशनम ह्रीं ओम का दो माला जाप करें फिर सोये।यह आज से शुरू कर दें।किसीसाधक को अगर समय है तो दुर्गा के 32 नाम माला स्तोत्र का भी पाठ करें।मां जगदम्बा की कृपा के लिए बार बार निवेदन करें। om