दुर्गा सप्तसती मंत्र
दुर्गा
सप्तसती में महामारी की शांति के लिए एक मंत्र दिया है।जिसके द्वारा
सम्पुटित पाठ करने से महामारी शांत होता है।अगर कोई साधक सक्षम हों तो जरूर
करें।जो सम्पुटित पाठ न कर सकें वे सिर्फ इस मंत्र का कमसे कम 108 बार यदि
नित्य महामारी के शांत होने तक जाप करें तो भी जगदम्बा की कृपा जरूर
मिलेगी।सभी से आवाहन करता हूँ कि कोरोना नाम के महामारी के लिए मां जगदम्बा
के शरण मे चले।और उनका पूजन आराधना करें।
महामारी के लिए मंत्र
ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी .
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु ते।।
ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी .
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु ते।।
महामारी के लिए मंत्र
ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी .
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु ते।।
ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी .
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु ते।।
Comments
Post a Comment