Posts

Showing posts from August, 2015

परिवार के लोगों में मेल मिलाप परिवार के लोगों में मेल मिलाप

परिवार   के लोगों    में मेल   मिलाप   की कमी   होरही हैं तब   पडोसी तो बहुत   दूर   की बात हैं . यदि   आप   इस   सरल   से इस   प्रयोग को करके देखें  ,  परिणाम   स्वयं   आपके सामने रहेगा .    किसी भी पात्र    या   कलश    में आप    साफ जल ले   ,  ओर १०८ बार इस मंत्र का उच्चारण    करें , इसी जल   को   ७ बार अपने   हाथ में लेकर ( पात्र से अपने हाथ में ) अपने पड़ोसियों    को थोड़ी देर याद करे ,  धीरे धीरे यह प्रयोग अपना लाभ स्वयं प्रदर्शित कर देगा . .मन्त्र  मंत्र :  ॐ चिमी चिमी स्वाहा   ||

हनुमान सिद्धि मन्त्र

मन्त्रः - “ अजरंग पहनूं , बजरंग पहनूं , सबरंग रक्खू पास । दांये चले भीम सेन , बांये हनुमन्त , आगे चले काजी साहब , पीछे कुल बलारद । आतर चौकी कच्छ कुरान । आगे पीछे तूं रहमान । धड़ खुदा , सिर राखे । सुलेमान , लोहे का कोट , तांबे का ताला , करला । हंसा बीरा । करतल बसे समुद्र तीर हांक चले हनुमान की निर्मल रहे शरीर । ” ( शाबर मन्त्र ) विधिः – इस मन्त्र का अनुष्ठान २१ दिन का है , किसी भी मंगलवार की रात्री को हनुमान जी विषयक सभी नियम मानते हुए , साधक प्रतिदिन ११ माला जप करें तो हनुमान जी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी रुप में दर्शन देकर उसकी समस्त अभिलाषाएं पूरी करते हैं ।

शरीर रक्षा शाबर मन्त्र

 ‘ मन्त्र - विद्या ’ का प्रयोग करने वाले को देहाती भाषा में ‘ ओझा ’ कहते हैं : ‘ ओझा ’ भी जब झाड़ - फूँक ले लिए कहीं जाता है , तो घर से चलते समय या उस स्थान पर पहुँच कर सबसे पहले अपने शरीर की रक्षा के लिए शरीर - रक्षा का मन्त्र पढ़ लेता है , जिससे यदि उस स्थान पर भूत - प्रेतादि का उपद्रव हो , तो उसे हानि न पहुँचा

शनि साढ़े-साती निवारण

१॰ किसी छोटे मिट्टी के बर्तन में या मोटा मजबूत कपड़े में २५० ग्राम तम्बाकू ( बनाकर या बना हुआ खरीद कर ) तथा ५०० ग्राम तेल डालकर उस बर्तन या कपड़े में नीचे एक छोटा - सा छेद करें तथा उसको शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर बाँध दें । फिर ५ सप्ताह तक प्रति शनिवार उसमें ५०० ग्राम तेल डालें । २॰ जिस पेड़ पर शहद का छत्ता लगा हो उस पेड़ के नीचे हर शनिवार के दिन तेल का चिराग जलायें । कच्चे सूत को शहद के छत्ते के समीप से जड़ तक बाँधें । सात शनिवार तक करने के बाद उस छत्ते को तोड़ कर उससे जो शहद निकले उसका प्रतिदिन सेवन करें । बारह राशियों पर